
मुंबई: जानी मानी टीवी स्टार और मॉडल गौहर खान बिग बॉस-7 की विजेता बन गई हैं। बतौर इनाम गौहर खान को 50 लाख रुपए मिले। शनिवार शाम लोनावला में हुए ग्रैंड फ़िनाले में उन्होंने तनीषा मुखर्जी को हराकर ये खिताब जीता। बिग बॉस के घर पर गौहर ख़ान ने 104 दिन बिताए जबकि तनीषा ने 105 दिन बिताए। खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं गौहर ने बिग बॉस के घर में 15 सितंबर को 14 अन्य सिलेब्रिटीज के साथ प्रवेश किया था। बाद में शो में 5 प्रतिभागियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर में प्रवेश मिला जिनमें टॉप.3 फाइनलिस्ट रहे एजाज खान भी शामिल थे।
शनिवार को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले एंटरटेनमेंट से भरपूर था। फिनाले के दौरान जहां शो के होस्ट सलमान खान ने इस सीजन में बिग बॉस की प्रतिभागी रहीं एली ऐबराम के साथ परफॉर्म करके जबर्दस्त समां बांधा। वहीं शो के दौरान बिग बॉस में अपने झगड़ों की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले अरमान कोहली और कुशाल टंडन ने भी साडा हक गाने पर एक साथ परफॉर्म किया।

Leave a comment