अभिनेता फारूख शेख का 65 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

अभिनेता फारूख शेख का 65 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता फारूख शेख का दुबई में निधन हो गया। सूत्रों ने बताया कि फारूख शेख का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ। वे 65 साल के थे। वे अपनी बीवी और दो बेटियों के साथ छुट्टियां मनाने वह दुबई गए हुए थे। वहीं उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी जान चली गई।फारूख शेख छोटे पर्दे और बड़े पर्दे दोनों के फेमस कलाकार रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई एक से एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है जो हिट रहीं हैं। उन्होंने गर्म हवा शतरंज के खिलाड़ी उमराव जान चश्मे-बद्दूर, लोरी, बाजार, अब इंसाफ होगा, उनकी अहम फिल्में हैं। इस साल उन्होंने ये जवानी है दीवानी और क्लब 60 फिल्मों में काम किया।

उन्होंने कई सीरियल और टेलिवजन शो में भी काम किया। उन्होंने टीवी शो तुम्हारी अम्रिता 1992 में काम किया। वे ज़ी टीवी के फेमस शो जीना इसी का नाम है के एंकर थे। उन्हें 2010 में बेस्ट सपोटिंग अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। 

फारूक शेख का जन्म 25 मार्च 1948 में मंबई के एक वकील मुस्तफ़ा शेख और फ़रिदा शेख के घर गुजरात के अमरोली में हुआ था। वे अभिनेता ही नहीं समाज सेवी और टेलीवजन एंकर भी रहे हैं। वे 70 और 80 के दशक में फिल्लों में फेमस रहे हैं। वो सत्यजित राय और ऋषिकेश मुखर्जी की तरह निदेशन का कार्य भी कर चुके हैं। उनके परिवार वाले जमीनदार थे और उनका पालन पालन शानदार परिवेश में हुआ। वो अपने पांच भाई बहनों में सबसे बड़े थे। उनकी स्कूली शिक्षा सेंट मैरी स्कूल मुंबई में और बाद में सेंट जेवियर्स कॉलेज में हुई। उन्होंने कनून की पढ़ाई सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ लॉ में पूर्ण की।

 

Leave a comment