बिग बॉस के घर में आज फिर होगी एली की एंट्री

बिग बॉस के घर में आज फिर होगी एली की एंट्री

नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 7 अब समाप्ति की ओर है और महज दो दिन बाद यानी 28 दिसंबर को बिग बॉस के विनर का फैसला ग्रांड फिनाले में हो जाएगा लेकिन उससे पहले को दो एपिसोड भी दिलचस्प बनाए रखने में शो के निर्देशक कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इसी ट्विस्ट के तहत गुरुवार को एली अवराम की फिर से बिग बॉस में घर में एंट्री कराई जाएगी।

हालांकि एली पहले ही शो से बाहर हो चुकी हैं इसलिए शो में उनकी एंट्री सिर्फ कुछ देर के लिए होगी। वो क्रिसमस के मौके पर बिग बॉस के घर में सैंटा बनकर जाएंगी। वैसे भी बिग बॉस के घर में अब सिर्फ चार प्रतिभागी गौहर खान तनीषा मुखर्जी एजाज खान और संग्राम सिंह बचे हैं।

चार प्रतिभागियों के इतने बड़े घर में रहने से घर वैसे ही वीरान ज्यादा नजर आता है। ऐसे में बिग बॉस नए.नए कदम उठाकर दर्शकों को हैरान करते रहते हैं ताकि उनकी दिलचस्पी शो में बनी रहे। अब देखना है कि एली घर में आकर यूं ही वापस चली जाती हैं या अंतिम बचे चार प्रतिभागियों के बीच तीखी हो चुकी जंग को नया मोड़ देकर जाती हैं।

 

Leave a comment