
मुंबई: दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह का कहना है कि अभिनेता अरशद वारसी के साथ उनका तालमेल वर्ष 2011 की सफल फिल्म इश्किया की अपेक्षा डेढ़ इश्किया में ज्यादा बेहतर और जोशीला है।63वर्षीय नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि क्या बीते समय में अरशद के साथ उनका तालमेल सुधरा हैघ् नसीर ने कहा यकीनन क्योंकि इन तीन वर्षों में हम अधिक अनुभवी हो गए हैं। हम अभी भी एक.दूसरे को उतना ही जानते हैं जितना तीन साल पहले जानते थे और हम बहुत करीबी दोस्त नहीं हैं लेकिन मैं जानता हूं कि हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और एक.दूजे को सराहते हैं।
वह मानते हैं कि अरशद उन्हीं की तरह बेहद शंकाहीन अभिनेता हैं। नसीर ने कहा जब दो ऐसे अभिनेता मिलते हैं जो कि दूसरे से आशंकित नहीं हैं और अपनी भूमिका को लेकर चिंतित नहीं हैं तो आपको ऐसे आदमी के साथ काम करने में मजा आता है।फिल्म में नसीरुद्दीन खालूजान और अरशद ने बब्बन की भूमिका निभाई है। अभिषेक चौबे निर्देशित डेढ़ इश्किया में हुमा कुरैशी और माधुरी दीक्षित भी हैं। फिल्म 10 जनवरी 2014 को प्रदर्शित होनी है।

Leave a comment