छठी क्लास से ही डेटिंग कर रही हूं : आलिया भट्ट

छठी क्लास से ही डेटिंग कर रही हूं : आलिया भट्ट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट कुछ भी जल्दी ही सीख जाया करती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने डेटिंग भी काफी छोटी उम्र में ही सीख ली थी और तब से ही डेटिंग कर रही हैं जब वह छठी क्लास में पढ़ा करती थीं। लेकिन आलिया भट्ट ने साथ ही यह भी दावा किया कि वे सभी रिश्ते हानिरहित और निर्दोष थे।

आलिया भट्ट ने टीवी टॉक शो कॉफी विद करण के दौरान कहा मैंने छठी कक्षा में डेटिंग शुरू कर दी थी लेकिन वह वास्तव में डेटिंग नहीं थी और हम सिर्फ कक्षा के आरपार से एक.दूसरे को देखकर सिर्फ मुस्कुराया करते थे।स्टार वर्ल्ड चैनल पर प्रसारित होने वाले शो कॉफी विद करण में आलिया भट्ट अभिनेत्री शैला खान द्वारा डिजाइन किए गए सुनहरे रंग के गाउन में इठलाती दिखाई देंगी। शो में आलिया भट्ट के साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के सह.अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन भी नज़र आएंगे।वैसे आलिया भट्ट इस वक्त इम्तियाज अली की फिल्म हाइवे में रणदीप हुड्डा के साथ काम कर रही हैं और अभिषेक बर्मन की 2 स्टेट्स में भी वह अर्जुन कपूर के साथ दिखेंगी।

 

Leave a comment