कॉमेडी फिल्‍म में काम करना ज्‍यादा मुश्किल: सोहा

कॉमेडी फिल्‍म में काम करना ज्‍यादा मुश्किल: सोहा

एक्ट्रेस सोहा अली खान जल्दन ही बॉलीवुड फिल्म  मिस्टर जो बी कार्वालो कॉमेडी कैरेक्ट र प्लेअ करती हुई नजर आएंगी। सोहा अब अपनी सीरियस गर्ल की इमेज से बाहर आना चाहती हैं।फिल्मआ मिस्टर जो बी कार्वालो से सोहा को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि पिछले काफी समय से उनकी फिल्मेंप बॉक्स  ऑफिस पर कमाल नहीं कर रही हैं। सोहा की आखिरी रिलीज फिल्म  वार छोड़ न यार भी बॉक्सै ऑफिस पर भीड़ नहीं जुटा पाई थी। इस फिल्म  में सोहा ने एक टीवी जर्नलिस्टर का कैरेक्टैर प्लेप किया था। हालांकि सोहा को उम्मी द है कि कॉमिक रोल में दर्शक उन्हें  जरूर पसंद करेंगे।

वैसे सोहा कॉमेडी फिल्मक वार छोड़ न यार में भी नजर आई थी लेकिन इसमें उनका कैरेक्टहर कॉमिक नहीं था। इसके अलावा वह अभी तक एक्शरन और रोमांटिक फिल्मोंक में ही नजर आई हैं। लेकिन सोहा को लगता है की कॉमेडी फिल्में ज्यादा मुश्किल होती हैं क्योंकि उसमें लोगों को पर्दे पर बहुत अजीबो-गरीब दिखना होता है। मिस्टर जो बी कार्वालो से अपनी हास्य प्रतिभा दिखाने को तैयार 35 वर्षीय अभिनेत्री का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को करने का निर्णय बहुत सोच-समझ कर लिया था क्योंक वह अपनी गंभीर फिल्मों वाली छवि से बाहर निकलना चाहती थीं।

सोहा ने कहा हास्य में कुछ भंगिमाओं की जरूरत होती है जिसके कारण और पर्दे पर सुन्दर या अच्छे नहीं दिखते लेकिन मुझे अपना मजाक बनाने में कोई आपत्ति नहीं है। इस फिल्म के बारे में जो बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद है वह है इसके जरिए मुझे अपनी पुरानी छवि को बदलने का मौका मिला है।बता दें कि फिल्म  मिस्टर जो बी कार्वालोश् का डायरेक्शसन समीर तिवारी ने किया है और यह 3 जनवरी 2014 को रिलीज होने वाली है।

 

Leave a comment