बिग बॉस से निकलकर बिग ब्रदर में जाएंगी तनीषा

बिग बॉस से निकलकर बिग ब्रदर में जाएंगी तनीषा

मुंबई: बहुचर्चित शो बिग बॉस से उसमें रह रहे प्रतियोगियों की किस्मत बदल रही है। यहां से निकलते ही काम की लाइन लगना कोई बड़ी बात नहीं लेकिन घर में कोई ऐसा भी है। जिसके घर से जाने से पहले ही उनको काम मिल चुका है जी हां बिग बॉस की प्रतियोगी तनीषा मुखर्जी को बिग ब्रदर से उसमें भाग लेने का ऑफर मिला है।

खबरों के मुताबिक तनीषा को नए साल के मौके पर कई बड़ी पार्टियों के ऑफर आ रहे हैं गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी बिग ब्रदर का हिस्सा रह चुकी हैं और वो विजेता भी रही हैं अभिनेत्री तनीषा तनुजा की बेटी और काजोल की छोटी बहन हैं।

 

Leave a comment