धूम 3, देखकर मंत्रमुग्ध हुए अमिताभ

धूम 3, देखकर मंत्रमुग्ध हुए अमिताभ

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन धूम-3 देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं। यशराज फिल्म्स ने धूम-3 के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। अमिताभ बच्चन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर लिखा है कि मैं मंत्रमुग्ध हो गया है फिल्म की जितनी भी तारीफ की जाए कम है।

अमिताभ ने आगे लिखा है कि आमिर और कटरीना की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। मैं उनकी कलाकारी की तारीफ में शब्द नही ढूंढ पा रहा हूं। उल्लेखनीय है कि यशराज बैनर तले बनी फिल्म धूम-3 आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में आमिर खान और कटरीना कैफ के अलावा अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा की भी मुख्य भूमिकाएं हैं।

 

Leave a comment