
मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता विवेक ऑबराय युवा नरेंद्र मोदी का किरदार बड़े पर्दे पर साकार कर सकते हैं। फिल्मकार मितेश पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित है और उनपर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
बताया जाता है कि युवा नरेंद्र मोदी के किरदार के लिए विवेक ऑबराय से संपर्क किया गया है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।
पहले बताया जा रहा था कि इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के युवावस्था के बाद की भूमिका परेश रावल निभाएंगे। इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म में नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर उनके अबतक की महत्वपूर्ण घटनाओं को दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है।

Leave a comment