
मुम्बई: आमिर खान की चर्चित फिल्म धूम 3 इस शुक्रवार को पर्दे पर दस्तक दे रही है। अभी तक यह चर्चा गरम थी कि क्या धूम 3 अब तक की सबसे बड़ी हिट कृष 3 और चेन्नई एक्सप्रेस का रिकॉर्ड तोड़ देगी लेकिन रिलीज से पहले ही टिकटों की जबरदस्त एडवांस बुकिंग को देखते हुए अब नया सवाल यह बन गया है कि क्या फिल्म 300 करोड़ का नया रिकॉर्ड स्थापित करेगी।
रिलीज से पहले ही धूम 3 के टिकटों की देशभर में 75 फीसदी से ज्यादा एडवांस बुकिंग हो चुकी है। दिल्ली और मुंबई में तो करीब 85 फीसदी से ज्यादा टिकटों की बुकिंग हो चुकी है। पुणे में करीब 75 फीसदी से अधिक टिकट पहले ही बिक चुके हैं।धूम 3 भारत में करीब 4 हजार स्क्रीन पर रिलीज होगी जबकि विदेशों में 700-750 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज होने का अनुमान है। कुल मिलाकर फिल्म करीब 4800 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी।
टिकट बिक्री के लिहाज से अनुमान लगाए तो धूम 3 की ओपनिंग डे पर 80 फीसदी से ज्यादा सीटें फुल रहेंगी। मोटे तौर पर अनुमान लगाएं तो एक स्क्रीन औसत तौर पर पांच लाख का कलेक्शन करेगी। यदि 4800 स्क्रीन्स पर रिलीज हो रही धूम 3 को इसी तरह से देखें तो यह पहले ही दिन करीब 240 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। इसके अलावा फिल्म के टीवी राइट पहले ही सोनी टीवी को 75 करोड़ में बेचा जा चुके हैं।
फिल्म के टिकट की दरें भी सामान्य से कहीं ज्यादा है। पीवीआर में टिकट 1400 रुपए और आईमैक्स की 900 रुपये में बिकी हैं। यानी इस तरह धूम 3 पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड स्थापित कर बना देगी।
फिल्म ने दक्षिण भारत में स्क्रिनिंग के मामले में कृष 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कृष 3 दक्षिण भारत में 750 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी लेकिन धूम 3 फिल्म यहां 850 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग के मामले में दिल्ली और मुंबई के अलावा बैंगलोर अहमदाबाद और कोलकाता में खासा अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हुई थी और दो ही दिन में देशभर में जमकर टिकटों की एडवांस खरीददारी हुई।
Leave a comment