
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का कहना है कि वह पहले खान हैं जिसने 100 करोड़ क्लब की शुरुआत की है। आमिर खान की फिल्म धूम-3 जल्द ही रिलीज होने जा रही है जिसके बारे में कहा जा रहा है कि वह क्रिश-3 और चेन्नई एक्सप्रेस के रिकॉर्ड को तोड़ देगी। आमिर खान की फिल्म थ्री इडियट 200 करोड़ क्लब की कमाई करने वाली फिल्म थी। इस साल फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और क्रिश-3 ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर 3 इडियट के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
आमिर खान ने कहा कि मैं नंबर गेम में विश्वास नही रखता हूं। मैं दर्शकों के दिलो में अपनी जगह बनाना चाहता हूं। मैं उनका प्यार हासिल करना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि दर्शक जब मेरी फिल्म देखकर सिनेमाहॉल से बाहर निकले तो अच्छा महसूस करें।
आमिर खान ने कहा कि 3 इडियट को जब दर्शकों ने देखा तो उनके दिल को छू गई थी। सभी ने फिल्म को पसंद किया था। धूम-3 के साथ भी मैं ऐसा ही चाहता हूं। उल्लेखनीय है कि धूम के तीसरे संस्करण में आमिर खान निगेटिव किरदार निभा रहे हैं। धूम का पहला संस्करण 2004 में जबकि धूम-2 का दूसरा संस्करण 2006 में बनाया गया था। धूम-3 में आमिर खान अभिषेक बच्चन कटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह फिल्म इस वर्ष 20 दिसंबर को प्रर्दशित होगी।
Leave a comment