ऋतिक-सुजैन एक-दूसरे से हुए अलग, होगा तलाक

ऋतिक-सुजैन एक-दूसरे से हुए अलग, होगा तलाक

मुंबई: अभिनेता ऋतिक रोशन 13 सालों के वैवाहिक जीवन के बाद अपने बचपन की दोस्त और पत्नी सुजैन खान से तलाक लेने जा रहे हैं। ऋतिक रौशन ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर तलाक की पुष्टि करते हुए कहा कि तलाक का फैसला उनकी पत्नी सुजैन का है और वह इस फैसले का सम्मान करते हैं। मीडिया में इस बात की काफी समय से चर्चा थी कि ऋतिक और सुजैन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा और दोनों कभी भी एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि ऋतिक रोशन ने संजय खान की बेटी सुजैन खान के साथ 20 दिसंबर 2000 को निकाह किया था। ऋतिक और सुजैन के दो बच्चे रिहान और रिधान है। बॉलीवुड में ऋतिक-सुजैन की जोड़ी को सफल जोडि़यों में शुमार किया जाता था।

 

Leave a comment