
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने गुरुवार को साफ कर दिया कि वह दिल्ली में सरकार बनाने की पहल नहीं करेगी। उप-राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात करने के बाद नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक दल के नेता हर्षवर्धन ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
हर्षवर्धन ने कहा कि सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते उप-राज्यपाल ने हमें सरकार गठन के बारे में चर्चा के लिए आमंत्रित किया था। हमारे पर 32 विधायक हैं और सरकार बनाने के लिए आवश्यक 36 से 4 विधायक कम होने के कारण हम सरकार नहीं बना सकते।
बीजेपी नेता ने कहा कि यदि कोई दूसरी पार्टी सरकार बनाने या बहुमत जुटाने का प्रयास करती है तो उससे उनकी पार्टी को कोई ऐतराज नहीं होगा।

Leave a comment