
मुंबई: गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार बुधवार को 91 वर्ष के हो गए। उन्होंने इस बार अपना जन्मदिन परिजनों करीबी दोस्तों और डॉक्टरों की टीम के साथ मनाया।उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा कि अल्ला ने जो कुछ हमें दिया उसके लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। 47 साल पहले दिलीप कुमार की जीवन साथी बनने वाली बानो ने कहा कि आज का दिन बेहद खास हो गया क्योंकि आज की तारीख 11, 12, 13 है। मैंने उन्हें जन्मदिन की बधाई सुबह 8 बजकर नौ मिनट और दस सेकेंड पर दी। उन्होंने कहा कि कल रात से ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देने का तांता लगा हुआ है।
गौरतलब है कि ट्रेजडी किंग नाम से विख्यात दिलीप कुमार को गत सितंबर में दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इसके बाद से वह घर पर डाक्टरों की देखरेख में हैं। इस अभिनेता ने अपने दमदार अभिनय और जबरदस्त संवाद अदायगी से सिने प्रेमियों पर अमिट छाप छोड़ी है। उन्हें मुगल-ए-आजम, मधुमती, देवदास, गंगा-यमुना आदि फिल्मों में यादगार भूमिका के लिए जाना जाता है। 11 दिसंबर 1922 को पेशावर अब पाकिस्तान में में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम युसूफ खान है। उन्होंने अपने छह दशकों के करियर में 60 से अधिक फिल्मों में काम किया है।
Leave a comment