फास्ट एंड फ्यूरियस-7 छोड़ने का मलाल नहीं :दीपिका

फास्ट एंड फ्यूरियस-7 छोड़ने का मलाल नहीं :दीपिका

मुंबई:  दीपिका पादुकोण का कहना है कि उन्हें हॉलीवुड की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस-7 छोड़ने का मलाल नहीं है।बताया जाता है कि दीपिका पादुकोण को फास्ट एंड फ्यूरियस-7 में काम करने के प्रस्ताव मिले थेए लेकिन दीपिका ने इस फिल्म में काम नहीं किया। दीपिका पादुकोण ने कहा कि फास्ट एंड फ्यूरियस-7 में काम नहीं करने का मुझे कोई मलाल नहीं है। मैंने अपनी प्रतिबद्धता राम.लीला के साथ निभाई है।

दीपिका ने कहा कि मुझे जब फास्ट एंड फ्यूरियस में काम करने का प्रस्ताव मिला तो उस समय मैं राम-लीला कर रही थी और उस फिल्म को बीच में नहीं छोड़ सकती थी। मेरी पहली प्रतिबद्धता बॉलीवुड है और यहां पहले काम करना चाहती हूं। रामलीला को जिस तरह दर्शकों की प्रतिक्रिया मिली है उससे बेहद खुश हूं। मेरी मेहनत रंग लाई है।

दीपिका पादुकोण ने कहा कि मैं हॉलीवुड फिल्मों में भी काम करना चाहती हूंए लेकिन भूमिका प्रभावशाली होनी चाहिए। हॉलीवुड की फिल्मों में चाहे मेरी भूमिका छोटी हीं क्यों न हो लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने वाली होनी चाहिए।

 

Leave a comment