
मुंबई:अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अरसे बाद राजकमल स्टूडियो में शूटिंग करते हुए अपनी कुछ पुरानी यादों को ताजा किया। अमिताभ ने यहां 1975 में आयी अपनी फिल्म दीवार के कुछ मशहूर दृश्यों की शूटिंग की थी जिनमें फिल्म में उनके किरदार के मरने और उनके मशहूर संवाद खुश तो बहुत होगे तुम वाले दृश्य शामिल हैं। अमिताभ तीन दशक के लंबे अंतराल के बाद इस समय यहां एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस स्टूडियो का निर्माण प्रसिद्ध फिल्मकार वी शांताराम ने किया था।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर स्टूडियो की कुछ तस्वीरें डालते हुए लिखा अरसे बाद राजकमल स्टूडियो में हूं जिसकी स्थापना और निर्माण महान वी शांताराम ने किया। अब अधिकतर जगहों पर ऊंची इमारतें खड़ी हैं।
उन्होंने लिखा मुख्य तल पर रियल स्टेट कंपनी की विज्ञापन फिल्म की शूटिंग चल रही है। यह विडंबना हैए इसी तल पर मैंने दीवार के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग की जिनमें मेरे किरदार की मौत का दृश्य और मशहूर संवाद खुश तो बहुत होगे तुम वाले दृश्य शामिल हैं।

Leave a comment