केरल पुलिस की 25 राइफल और 12061 जिंदा कारतूस हुए गायब

केरल पुलिस की 25 राइफल और 12061 जिंदा कारतूस हुए गायब

केरल पुलिस की विशेष सशस्त्र पुलिस बटालियन की 25 राइफल और 12061 जिंदा कारतूस गायब हों गए हैं।

इस पर कांग्रेस ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस के विधायक पीटी थॉमस ने कहा कि इन आरोपों पर सीएम का दृष्टिकोण बहुत संदिग्ध है, उन्हें यह बताना चाहिए कि सरकार को इन घटनाओं की जानकारी है या नहीं।

विजयन ने कहा कि उन्हें विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला का कोई भी पत्र अभी तक नहीं मिला है, उन्होनें आगे कहा कि अगर केरल के सीएम को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो केरल के डीजीपी लोकनाथ बेहरा को डीजीपी के पद से हटा दिया जाना चाहिए और इस मामले की सीबीआई जैसी राष्ट्रीय एजेंसी से जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा, यदि धोखाधड़ी सरकार की जानकारी में की गई है तो मुख्यमंत्री एक मिनट के लिए भी इस पद पर बने रहने के हकदार नहीं हैं।           

Leave a comment