एयर एशिया देगा 99 रुपए में हवाई सफर का मजा

एयर एशिया देगा 99 रुपए में हवाई सफर का मजा

सस्ती हवाई यात्रा ने घरेलू हवाई यातायात की तस्वीर बदलकर रख दी है। पिछले दो साल में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या करीब डेढ़ गुना बढ़ गई है। बढ़ोतरी की सालाना रफ्तार 20 फीसदी से अधिक है। एयरएशिया इंडिया ने देश भर में मौजूद अपने नेटवर्क स्पेशल लो फेयर्स का ऐलान किया है। इस स्पेशल फेयर की शुरुआती कीमत 99 रुपये है। 

खास ऑफर का फायदा उठाने के लिए 16 जनवरी 2017 से 22 जनवरी 2017 के बीच टिकट बुक कराएं। इस ऑफर के तहत आप 1 मई 2017 से 6 फरवरी 2018 के बीच ट्रैवल कर सकेंगे।

वर्ष 2016 में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 1.88 करोड़ बढ़कर 9.99 करोड़ पहुंच गई है। इस दौरान विमान कंपनियों ने 500 रुपये से भी कम में यात्र की विशेष पेशकश की। इस मामले में सरकारी एयरलाइंस एयरइंडिया भी निजी विमानन कंपनियों से पीछे नहीं है।

टाटा समूह और मलेशिया की एयर एशिया की संयुक्त हिस्सेदारी वाली कंपनी एयर एशिया इंडिया घरेलू सफर के लिए 407 रुपये के शुरुआती किराये की पेशकश की है। इसके तहत 22 जनवरी तक टिकट बुक कराने और 1 मई 2017 से 6 फरवरी 2018 के बीच यात्र की शर्त है। 407 रुपये का किराया इंफाल-गुवाहाटी मार्ग पर है।

टाटा समूह की सिंगापुर एयरलाइंस के साथ भागीदारी वाली विस्तारा एयरलाइंस ने दो साल पूरे होने पर 10 से 12 जनवरी के बीच महज 899 रुपये में टिकट बुक करने की पेशकश थी। इस किराये में सभी कर शामिल थे। विस्तारा दिल्ली-वराणसी रुट पर भी उड़ान भरती है। इसी तरह इंडिगो ने 7 जनवरी तक टिकट बुक कराने पर 949 रुपये के शुरुआती किराये की पेशकश की थी

उड़ान योजना से आस

सरकार उड़ान योजना के तहत छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ना चाहती है। इसके तहत 500 किलोमीटर या आधा घंटा से कम के सफर के लिए किराया 1,500 रुपये होगा। इससे किराये और घटेंगे।

आम आदमी पर नजर

देश में 35 करोड़ मध्यम वर्ग हैं। जबकि घरेलू हवाई यात्र के लिए करीब 10 करोड़ टिकट बिकते हैं। सरकार की योजना वर्ष 2022 तक घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 30 करोड़ पहुंचाने पर है।

Leave a comment