शेयर बाजार की कमजोरी के साथ हुई शुरुआत

शेयर बाजार की कमजोरी के साथ हुई शुरुआत

नई दिल्ली : सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार की शुरुआत मामूली कमजोरी के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 54.08 अंकों की गिरावट के साथ 27,182.31 के स्तर पर और निफ्टी 23.35 अंकों की गिरावट के साथ 8377.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दोनों सूचकांक में करीब चौथाई फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है।

सबसे ज्यादा तेजी आईटी सेक्टर में

इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और प्राइवेट बैंक सेक्टर के शेयर्स में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, पीएसयू बैंक और रियल्टी सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप (0.20 फीसदी) की कमजोरी और स्मॉलकैप (0.08 फीसदी) में बढ़त देखने को मिल रही है।

कोलइंडिया के शेयर्स टॉप गेनर्स की सूची में

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 23 हरे निशान में और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। सबसे ज्यादा तेजी पावरग्रिड, आइडिया, जील, येसबैंक और टाटामोटर्स के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट इंफी, टेकएम, एचसीएलटेक, कोलइंडिया और सनफार्मा के शेयर्स में देखने को मिल रही है।

रुपए की कमजोर शुरुआत 

सोमवार के कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। करीब 10 बजे एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 68.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार के सत्र में रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 68.16 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a comment