21 June Solar Eclipse : 21 जून को लगने वाला है सूर्यग्रहण, जानें किन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

21 June Solar Eclipse : 21 जून को लगने वाला है सूर्यग्रहण, जानें किन राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

नई दिल्ली: 21जून को रविवार के दिन सूर्यग्रहण लगने वाला है. वहीं इस सूर्यग्रहण की समय-सीमा 3घंटे 33मिनट रहने की संभावना है. इस ग्रहण का समय सुबह 9बजकर 15मिनट से शुरू होगा और दिन में 03बजकर 03मिनट तक रहेगा. सूर्यग्रहण में लोग बहुत सी सावधानियां भी बरतते है. साथ ही हमारी राशियों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है.

जानें राशियों पर ग्रहण का कैसा रहेगा प्रभाव: 

मेष राशि: ये सूर्यग्रहण मेष राशि वालों का आर्थिक पक्ष काफी मजबूत करेगा. वहीं कार्य व्यापार में उन्नति होगी. आपके साहस एवं शौर्य की सराहना तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए फैसले और किए गए काम भी सफल रहेंगे. परिवार के बड़े सदस्यों और भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें.

वृषभ राशि: धनभाव में पड़ने वाला ये सूर्य ग्रहण पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति दे सकता है. वहीं स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा दाहिनी आंख का ध्यान रखना होगा. परिवार में अलग होने की स्थिती न पैदा होने दें. किसी को भी कर्ज देने से बचें कार्य क्षेत्र से अपने काम निपटायें और सीधे घर आए, विवादों से दूर रहें.

मिथुन राशि- ये ग्रहण आपके लिए सर्वाधिक कष्ट दाई सिद्ध हो सकता है इसलिए अपनी जिद और गुस्से पर नियंत्रण रखे और स्वभाव में चिड़चिड़ापन न आने दें. यात्रा सावधानीपूर्वक करें वाहन दुर्घटना से बचें कार्य क्षेत्र में भी उच्चाधिकारियों से मधुर संबंध बनाए रखें.

कर्क राशि- ये ग्रहण आपके लिए स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा. बाई आंख का ध्यान रखें, हृदय रोग से बचें. कोर्ट कचहरी के मामले बाहर ही सुलझा लें तो बेहतर रहेगा. किसी संबंधी या मित्र के द्वारा कष्टकर समाचार मिल सकता है. यात्रा भी करनी पड़ सकती है चोट लगने से बचें.

सिंह राशि- ये ग्रहण आपके लिए भाग्य उन्नति के सभी दरवाजे खोल देगा. नौकरी में पदोन्नति एवं नए अनुबंध पर हस्ताक्षर के योग. विदेशी कंपनियों में भी सर्विस आदि का आवेदन करना चाहें तो असर बेहतर. इन सब के होते हुए भी बड़े भाइयों से मतभेद न पैदा होने दें. आय के साधन बढ़ेंगे.

कन्या राशि- यह ग्रहण माता पिता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालेगा. कार्य क्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं. अधिकारियों से संबंध बनाकर रखें नौकरी में भी स्थान परिवर्तन की संभावना है. अगर ऐसा हो तो सहजता से स्वीकार करें. सामाजिक प्रतिष्ठा पर आंच न आने दें.

तुला राशि- ये ग्रहण आपके लिए कार्य बाधा उत्पन्न करा सकता है. स्वास्थ्य के प्रति चिंता तो रहेगी किंतु संतान संबंधी चिंता भी आपको तंग कर सकती है. यदि आप विद्यार्थी हैं तो पढ़ाई में और मन लगाएं ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में परेशानी न हो. धर्म-कर्म के मामलों में अरुचि बढ़ेगी.

वृश्चिक राशि- यह ग्रहण स्वास्थ्य के लिए विपरीत प्रभाव कारक सिद्ध होगा. पेट संबंधी या यहां से संबंधित अंगों के विकार से बचें. आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बनाएगा. काफी दिनों का दिया गया पैसा वापस मिल सकता है। कार्य क्षेत्र में भी विरोधी सक्रिय रहेंगे और नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे.

धनु राशि- इस ग्रहण के प्रभाव स्वरूप आपके दांपत्य जीवन में कटुता आ सकती है इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखें झगड़े विवाद से बचें. दैनिक व्यापारियों के लिए समय अपेक्षाकृत बेहतर रहेगा. यात्रा देशाटन पर अधिक व्यय होगा. किसी संबंधी अथवा मित्र से कष्टकर समाचार प्राप्ति के योग.

मकर राशि- ये सूर्य ग्रहण मिलाजुला फल देगाय ऋण, रोग और शत्रु आपको तंग कर सकते हैं. गुप्त शत्रुओं से भी बचें. कोर्ट कचहरी के मामले भी बाहर ही सुलझायें. स्वास्थ्य संबंधी चिंता से परेशानी बढ़ सकती है किंतु आपके द्वारा लिए गए निर्णय एवं किए गए कार्यों की सराहना भी होगी.

कुंभ राशि- यह ग्रहण रोमांस के मामलों में उदासीनता लाएगा. प्रेम विवाह के निर्णय में कुछ विलंब हो सकता है. संतान संबंधी चिंता भी परेशान कर सकती है. विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी सावधानी बरतने का है पढ़ाई में की गई लापरवाही नुकसानदेह सिद्ध हो सकती है इसलिए ध्यान दें.

मीन राशि- यह ग्रहण आपको पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति देगा किंतु, कहीं न कहीं आपका आर्थिक पक्ष मजबूत भी करेगा. यात्रा सावधानीपूर्वक करें सामान चोरी होने से बचाएं. विदेशी कंपनियों में सर्विस आदि के लिए वीजा का आवेदन करना चाह रहे हो तो अवसर अच्छा है लाभ उठाएं.

 

Leave a comment