21 June 2020 Solar Eclipse : 21 जून को लगेगा सूर्यग्रहण, जानें क्या बरतनी होंगी सावधानियां

21 June 2020 Solar Eclipse : 21 जून को लगेगा सूर्यग्रहण, जानें क्या बरतनी होंगी सावधानियां

नई दिल्ली: 21जून को रविवार के दिन सूर्यग्रहण लग रहा है. ये ग्रहण सुबह 9बजकर 15मिनट से शुरू होगा और दिन में 03बजकर 03मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण की कुल सीमा 3घंटे 33मिनट तक रहेगी.वहीं ग्रहण से एक दिन पहले ही सूतक काल शुरू हो जाएगा. ग्रहण का सूतक काल शनिवार यानि कि 20जून की रात 09:25 PM से शुरू हो जायेगा. ग्रहण लगने से पहले ही सूतक काल लगना शुरू हो जाता है.

आपको बता दें कि, 21जून को रविवार के दिन सूर्यग्रहण लगने वाला है. वहीं सूतक काल ग्रहण से पहले ही शुरू हो जाएगा. सूतक के समय को अशुभ माना जाता है. इस दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित होता है. सूर्य ग्रहण भारत के अलावा अमेरिका, दक्षिण पूर्व यूरोप और अफ्रीका में भी दिखाई देगा.

ग्रहण के समय पर इन बातों का ध्यान रखना है आवश्यक:

• सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को काफी सावधानी बरतनी होती है. गर्भवती महिलाओं को घर में रहने और संतान गोपाल मंत्र का जाप करने के लिए कहा जाता है.

• सूर्य ग्रहण को नग्न आंखों से नहीं देखना चाहिए, क्योंकि सूर्य ग्रहण का बुरा प्रभाव आंखों पर पड़ता है. इसे नग्न आंखों से देखने से बचना चाहिए. इसलिए दूरबीन, टेलीस्कोप, ऑप्टिकल कैमरा व्यूफाइंडर से सूर्य ग्रहण को देखना सुरक्षित है.

• बालक, बुजुर्ग और मरीजों को छोड़कर दूसरे लोगों को भोजन का त्याग करना चाहिए. ग्रहण के दौरान लोगों को पानी पीने से भी बचना चाहिए. ग्रहण खत्म होने तक भोजन नहीं पकाया जाता है. इस दौरान कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है.

Leave a comment