Bollywood: फिल्म लगान और गदर-एक प्रेम कथा ने पूरा किया 20 सालों का सफर, जानें कैसे इन फिल्मों ने बनाया लोगों के दिल में जगह

Bollywood: फिल्म लगान और गदर-एक प्रेम कथा ने पूरा किया 20 सालों का सफर,  जानें कैसे इन फिल्मों ने बनाया  लोगों के दिल  में जगह

नई दिल्ली: हमारे जीवन में कुछ फिल्में ऐसी बनती हैं, जो बरसों बाद भी याद रहती हैं.ऐसी ही एक फिल्म है लगान और गदर-एक प्रेम कथा ये दोनो ही फिल्में आज भी लोगों के जेहन में बसी हुई है.साल 2001 में आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी लगान फिल्म ने 20 सालों का सफर पूरा कर लिया है. लगान फिल्म की पूरी दुनिया में चर्चा हुई थी. लगान ने लोगों के दिलों में जगह बना कर खूब तारिफे बटोरी थी. फिल्म की कहानी इतनी सर्वश्रेष्ठ थी कि लगान को ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी के लिए चुना गया था.

वही अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' इस 15 जून को 20 साल पूरे करने वाली है. दोनों फिल्में ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार रहीं, बल्कि अपने कंटेंट की वजह से खूब पॉपुलर रहीं.फिल्म की कहानी, किरदार, डायलॉग्स से लेकर गाने भी आज तक लोगों के दिमाग में ताजा हैं. यह फिल्म भारत के विभाजन पर आधारित है. ज़ी नेटवर्क के बैनर तले बनीथी.

इस खास मौके पर आमिर खान ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है और पूरी टीम को धन्यवाद कहा है.आमिर ने ना सिर्फ इस फिल्म में अभिनय किया था, बल्कि इस फिल्म के साथ उन्होंने निर्माण के क्षेत्र में भी कदम रखा था.

फिल्म को याद करते हुए उन्होंने लिखा, "लगान मेरे लिए एक अद्भुत सफर रहा है.एक ऐसा सफर जिसमें मैंने रोमांचक लोगों से मुलाकात की, नए दोस्त बनाए, ऐसे रिश्ते बने जो 2दशक तक चले आ रहे हैं, इन अद्भुत लोगों के साथ बहुत कुछ साझा किया, बहुत कुछ सीखा, बहुत सारी भावनाओं का अनुभव किया.इस यात्रा ने मुझे कई तरह से आकार दिया है."

बता दे कि यह फिल्म आमिर से पहले शाहरुख को मिला था. लगान फिल्म का क्लाइमैक्स सीन फिल्मदस हजार लोगों के बीच शूट हुआ था.

 

Leave a comment