शूटिंग वर्ल्ड कप में 31 साल बाद भारत के 14 खिलाड़ी क्वालिफाई

शूटिंग वर्ल्ड कप में 31 साल बाद भारत के 14 खिलाड़ी क्वालिफाई

राइफल और पिस्टल शूटिंग का वर्ल्ड कप फाइनल 17 से 23 नवंबर तक चीन के पुतियान में होगा। इस वर्ल्ड कप के लिए भारत के 14 खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है। यह वर्ल्ड कप फाइनल के 31 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा हैं।

इस बार शॉटगन का वर्ल्ड कप फाइनल अक्टूबर में हो चुका है। भारत का एक भी खिलाड़ी क्वालिफाई नहीं कर पाया था। वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार हमारी चार महिला खिलाड़ी 10 मी एयर राइफल में हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड कप फाइनल के इतिहास में पहली बार भारत की दो महिला खिलाड़ियों ने दो इवेंट के लिए क्वालिफाई किया। मनु भाकर 10 मी एयर पिस्टल, 25 मी पिस्टल और अंजुम मुदगिल 10 मी एयर राइफल, राइफल थ्री पोजीशन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

10 मी एयर राइफल में दिव्यांश सिंह ने क्वालिफाई किया है। 17 साल के दिव्यांश सबसे कम उम्र के सदस्य हैं। जबकि 38 साल के संजीव राजपूत सबसे उम्रदराज हैं।इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम शनिवार को रवाना होगी।

इस साल हुए चार वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ी 22 मेडल जीत चुके हैं। इसमें 16 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल है। वर्ल्ड कप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाले 14 खिलाड़ियों में से 10 ने देश को ओलिंपिक कोटा दिलाया है।

 

 

Leave a comment