13 People Corona Positive At LG Office : दिल्ली उप-राज्यपाल के ऑफिस में 13 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ का कार्यालय

13 People Corona Positive At LG Office : दिल्ली उप-राज्यपाल के ऑफिस में  13 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव, सील हुआ का कार्यालय

नई दिल्ली :देश में लॉकडाउन खुल चुका है.  वहीं आज अनलॉक के प्रथम चरण का आज दूसरा दिन है.दिल्ली-एनसीआर में अब भी बड़ी संख्या में संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं  दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय के 13कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद अब उनका दफ्तर सील किया जा रहा है. बता दें कि इससे पहले भी कुछ कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद सभी का कोरोना टेस्ट कराया गया था.

आपको बता दें कि, गौतमबुद्ध नगर प्रशासन ने जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते पहले ही दिल्ली-नोएडा बॉर्डर सील किया हुआ है. इसी के तहत आज भी दिल्ली से आने वाले लोगों के पहचान पत्र और पास चेक किए जा रहे हैं. बिना पास किसी को नोएडा में प्रवेश की अनुमति नहीं है. यही वजह है कि रोज की तरह यहां आज भी वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं बात दिल्ली की तरफ जाते वाहनों की करें तो यहां कुछ खास चेकिंग नहीं हो रही जिसके चलते नोएडा से वाहन दिल्ली आसानी से जा रहे हैं.

वहीं सरहौल-दिल्ली बॉर्डर दिल्ली सरकार के आदेश पर सील होना चाहिए था, लेकिन यह सील नहीं किया गया है। यहां जो वाहनों का जाम लग भी रहा है वो चेकिंग के कारण है. दिल्ली में सुबह-सुबह चाणक्यपुरी के नेहरू पार्क में लोग सैर और व्यायाम करने निकले. साथ ही बीते दो महीनों से लोगों को पार्क में भी जाने की इजाजत नहीं थी लेकिन अब उन्हें पार्क में सैर करने की छूट मिल गई है.

Leave a comment