12825 यात्रियों को रेलवे ने किया गिरफ्तार

12825 यात्रियों को रेलवे ने किया गिरफ्तार

भारतीय रेलवे को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि देशभर में आरक्षित ट्रेनों में खासतौर से जो दिव्यांगजन और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें हैं, उस पर अवैध रूप से यात्री सफर करते हैं।

लिहाजा रेलवे सुरक्षा बल ने देशभर में अलग-अलग रेलवे ज़ोन में अभियान चलाया और 2 दिन के इस अभियान में 12 हजार 825 यात्रियों को अवैध रूप से यात्रा करने के चलते गिरफ्तार किया गया, बताया जा रहा है कि ये तमाम यात्री अवैध रूप से यात्रा कर रहे थे,गौरतलब है कि रेलवे ट्रेन में दिव्यांगजन और महिलाओं को कुछ सीटें आरक्षित करता है जिससे उनको सहूलियत हो लेकिन अवैध रूप से लोग इन सीटों पर यात्रा करते हैं, लिहाजा रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है,बता दें कि अवैध रूप से यात्रा करने वालो पर 10726 मामले दर्ज किए गए। इनको रेलवे अधिनियम की धारा 155 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Leave a comment