तुर्की से आएगा 11000 MT प्याज का आयात

तुर्की से आएगा 11000 MT प्याज का आयात

पूरे देश में प्याज के भाव को लेकर जनता परेशान है। कहीं किचन का बजट बिगड़ गया है तो कहीं खाने का स्वाद कम हो गया है।

लेकिन तुर्की से प्याज के आयात की खबर से प्याज पर लाल हो रही जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है। सरकार ने तुर्की से 11000 मीट्रिक टन प्याज का आयात का फैसला किया है।

अपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि MMTC ने 11000 एमटी प्याज के आयात का ऑर्डर दे दिया है। तुर्की से आनेवाला प्याज भी लोगों को जल्द ज्यादा राहत नहीं देने वाला क्योंकि यह दिसंबर अंत या जनवरी की शुरुआत तक भारत पहुंच पाएगा। सरकार ने मिस्र भी 6090 एमटी प्याज मंगाया है, जो दिसंबर के मध्य तक भारत पहुंचेगा, जिससे कीमतों में थोड़ी राहत की उम्मीद की जा रही है।

कई राज्यों में प्याज 120 रुपये किलो तक मिल रहा है। दिल्ली समेत कई राज्यों में प्याज की आवक काफी घट गई है। जानकारों का कहना है कि पुराना स्टॉक लगभग खत्म होने को है और 15 जनवरी के बाद गुजरात और नासिक से प्याज की नई फसल आने के बाद ही प्याज की कीमतों से राहत मिल सकती है।

Leave a comment