सरकार-किसानों के बीच 9वें दौर की बैठक, क्या आज बनेगी बात ?

सरकार-किसानों के बीच 9वें दौर की बैठक, क्या आज बनेगी बात ?

नई दिल्ली.  किसानों का आंदोलन लगातार 51वें दिन भी जारी है. बढ़ती ठंड और शीत लहर के बीच किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए है. वहीं किसानों और सरकार के बीच आठवें दौर की बैठक बेनतीजा रही है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने तीनों कृषि कानून को लागू करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. जिसका किसान संगठन विरोध कर रहे हैं.ऐसे में आज एक बार फिर सरकार और किसानों के बीच 9 वें दौर की बैठक होनी है.

मंगलवार को कृषि कानूनों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने डाली गई याचिकाओं पर सुनवाई के बाद इन पर चर्चा के लिए एक समिति का गठन किया था. किसानों ने इसका विरोध किया है. उनका कहना है कि वो बातचीत के लिए सरकार के पास जाने को तैयार हैं लेकिन वो किसी समिति के सामने नहीं जाएंगे, क्योंकि 'कानून सरकार का बनाया हुआ है और अदालत कोई कानून रद्द नहीं कर सकती है.

नौवें चरण की बातचीत के बावजूद भी इस बात पर अनिश्चितता बनी हुई है कि इस मुद्दे पर कोई हल निकलेगा क्योंकि किसान नेताओं ने फिर इस बात पर जोर दिया है कि वो इन कानूनों को वापस लिए जाने की मांग से पीछे नहीं हटेंगे.

नौवे चरण की बातचीत में पहले किसान नेताओं ने गुरुवार को कहा कि वे सरकार के साथ नौवें चरण की बातचीत में हिस्सा लेने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बातचीत से ज्यादा उम्मीद नहीं है, क्योंकि वे इन कानूनों को वापस लिए जाने से कम किसी भी फैसले के लिए राजी नहीं होंगे.

Leave a comment