वर्षों पुरानी कम्युनिटी सेंटर की मांग जल्द होगी पूरी।

वर्षों पुरानी कम्युनिटी सेंटर की मांग जल्द होगी पूरी।

पंजाब के नंगल और नया नंगल में लंबे समय से चली आ रही कम्युनिटी सैंटर की मांग अब जल्द पूरी होगी, क्योंकि प्रशासन ने करीब 4 करोड़ 40 लाख की लागत से आधुनिक कम्युनिटी सेंटर बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।

दरअसल  नंगल के वार्ड नंबर 11 बरारी में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें  पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह  ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, और कम्युनिटी सेंटर की आधारशीला रखी इस मौके पर उन्होंने बताया कि श्री आनंदपुर साहिब हलके में 600 करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे। जिनमें से 5 करोड़ नगर कौंसिल नंगल की तरफ से ख़र्च होंगे। जबकि 595 करोड़ रुपए पंजाब सरकार या कंद्र सरकार की ओर से ख़र्च किये जाएंगे स्पीकर ने 260 करोड़ की लागत से श्री अनन्दपुर साहब से माता सरी नैना देवी तक रोपवेय प्रोजक्ट के लिए MOU साइन होने की भी जानकारी दी।

Leave a comment