Xiaomi POCO F1 स्मार्टफोन से जल्द उठेगा पर्दा

Xiaomi POCO F1 स्मार्टफोन से जल्द उठेगा पर्दा

Xiaomi ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि कंपनवी भारत में एक सब-ब्रैंड POCO ला रहा है। कंपनी ने जानकारी दी थी कि ग्लोबली इसे POCOPHONE के नाम से जाना जाएगा। सोमवार को कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि आने वाले पोको स्मार्टफोन को भारत में 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा।
शाओमी ने ट्विटर पर एक इनवाइट टीज़र साझा किया। शाओमी के सब-ब्रैंड पोको इंडिया के ट्विटर हैंडल पर इवेंट के इनवाइट को साझा किया गया है। इसके मुताबिक, कंपनी नई दिल्ली में 22 अगस्त को एक इवेंट का आयोजन कर रही है। इस इनवाइट में टैगलाइन ‘Master of Speed’का ज़िक्र किया गया है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर होगा। उम्मीद है कि पोकोफोन स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जाएगा। 
 
आपको बता दें कि पोको एफ1 के एक लीक अनबॉक्सिंग विडियो से डिवाइस के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। इस फोन में 5.99 इंच डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में लिक्विड कूलिंग सपॉर्ट के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। पोकोफोन एफ1 में दो रियर कैमरे और आईआर फेस अनलॉक के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। हैंडसेट में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। डिवाइस को पावर देने के लिए क्विक चार्ज 3.0 फास्ट चार्जिंग के साथ 4000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है। लीक विडियो से फोन में ऊपर की तरफ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और टाइप-सी पोर्ट होने का पता चला है। बात करें कीमत की तो पोकोफोन एफ1 को रोमानिया की साइट पर करब 34,200 रुपये में लिस्ट किया गया था। लेकिन भारत में फोन को कम कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

Leave a comment