आज से स्कूल चलें हम...

आज से स्कूल चलें हम...

 प्री-बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर शिक्षा मंत्री ने किया आज 10:30 से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोलने का एलान, 15 जनवरी को लगेंगी पहली से 8वीं तक की कक्षाएं। 

शिक्षा विभाग ने सर्दियों में स्कूलों की छुट्टियां कम करते हुए आज से स्कूल खोलने का फैसला किया है। शिक्षा बोर्ड ने सरकारी स्कूलों में सिलेबस पूरा नहीं होने पर संज्ञान लेते हुए 9वीं से 12वीं क्लास के बढ़ाए गए शीतकालीन अवकाश को रद्द करने का आदेश दिया है। नए आदेशों के अनुसार 9वीं से 12वीं की कक्षाएं आज से शुरू होगी। सुबह 10.30 बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक ये कक्षाएं लगेगी। वहीं पहली से 8वीं तक की क्लासेज 15 जनवरी से लगाई जाएंगी। इससे पहले प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने क्षेत्र में ठंडे मौसम को देखते हुए 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाने का आदेश जारी किया था। शिक्षा विभाग ने यह आदेश 29 जनवरी से शुरू होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर लिया है, ताकि सिलेबस पूरा कराया जा सके और छात्र सिलेबस रिवाइज कर सकें। सीबीएसई की तर्ज पर आयोजित प्री-बोर्ड परीक्षाओं में प्राप्त अंकों में अधिकतम 24 अंक वार्षिक परीक्षाओं में भी जुड़ेंगे। शिक्षा विभाग का यह आदेश सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट और एडेड स्कूलों में भी लागू होंगे।

 

 

Leave a comment