व्हाट्सप्प में आएगा नया फीचर।

व्हाट्सप्प में आएगा नया फीचर।

इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप यानी WhatsApp में एक बड़ा बदलाव होने वाला है, जिसकी वजह से उसके 'Delete for Everyone' फीचर में भी अपडेट आएगा। इस फीचर में यूजर बातचीत के दौरान भेजे गए किसी भी मेसेज को डिलीट कर सकता है, जिसके बाद वह किसी को भी नहीं दिखाई देगा।

इस फीचर को पिछले साल लॉन्च किया गया था और मेसेज डिलीट करने का स्क्रीन टाइम 7 मिनट था, लेकिन बाद में इस समय सीमा को बढ़ाकर 1 घंटा 18 मिनट और 16 सेकंड कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, अब वॉट्सऐप के 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर में जो अपडेट आने वाला है, उसमें अगर मेसेज रिसीवर को दिए गए समय यानी 13 घंटे, 8 मिनट और 16 सेकंड के अंदर डिलीट रिक्वेस्ट नहीं मिलती है, तो उसके बाद मेसेज डिलीट नहीं हो पाएगा। मान लीजिए कि वॉट्सऐप चैट के दौरान अगर आपने अपने दोस्त को कोई मेसेज भेजा और फिर आप उस मेसेज को डिलीट करना चाहते हैं और इस दौरान अगर आपके दोस्त को निर्धारित समय के अंदर वॉट्सऐप पर डिलीट रिक्वेस्ट नहीं मिली है, तो फिर आपके 'Delete for Everyone' फीचर पर क्लिक करने के बाद भी वह मेसेज डिलीट नहीं हो पाएगा।हालाकिं यह फीचर कब रोल आउट होगा, इस बार में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन हालिया दिनों में वॉट्सऐप में जो बदलाव देखने को मिले हैं, उनसे लग रहा है कि यह फीचर आने वाले हफ्तों में लॉन्च हो सकता है। 

Leave a comment