दिल्ली में पानी के दामों को लेकर AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन।

दिल्ली में पानी के दामों को लेकर AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन।

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार ने आने वाले महीनों में पानी के दाम में 20 फीसदी इजाफा करने का निर्णय लिया है। जब से केजरीवाल सरकार ने यह निर्णय लिया है तभी से तमाम राजनीतिक पार्टियां केजरीवाल सरकार के इस प्रस्ताव का विरोध कर रही हैं।केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने दिल्ली सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के एक महीने में 20,000 लीटर से अधिक पानी उपयोग करने पर पानी की दरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि के निर्णय की कड़ी निंदा की है। अजय माकन ने कहा कि आप पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वायदों को व्यवस्थित ढंग से तोड़ कर 2015 सत्ता में आने के कुछ दिन बाद ही केजरीवाल सरकार ने पानी की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी थी। वहीं इस फैसले के विरोध में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मयूर विहार में मौजूद जल बोर्ड दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। BJP कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और दिल्ली के मुख्यमंत्री का पुतला भी फूंका। मौके पर मौजूद डिप्टी मेयर बिपिन बिहारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार के इस आदेश के चलते दिल्ली वासियों की जेब पर भारी बोझ पड़ेगा। BJP कार्यकर्ताओं ने अपने साथ लाई हुई मटकियों को जल बोर्ड दफ्तर में फेंका और दरवाजे पर चढ़कर 'केजरीवाल हाय हाय' के नारे लगाए।इसी सिलसिले में दिल्ली बीजेपी ने ऐलान किया है कि गुरुवार को पानी के बढ़े दामों के खिलाफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर के बाहर विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

 

Leave a comment