यूपी चुनाव के बाद सीएम योगी की आज पहली परीक्षा, निकाय चुनाव के लिए 24 जिलों में जारी है वोटिंग।

यूपी चुनाव के बाद सीएम योगी की आज पहली परीक्षा, निकाय चुनाव के लिए 24 जिलों में जारी है वोटिंग।

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। जिसके इलेक्शन कमिश्न की तरफ से 3732 मतदान केंद्र और 11679 मतदान स्थल बनाए गए हैं। जहां पर करीब 1 करोड़ 92 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दरअसल पहले चरण में प्रदेश के 5 नगर निगम, 71 नगर पालिका और 154 नगर पंचायतों में मेयर, अध्यक्ष, पार्षद और सभासद पदों के लिए मतदान होगा। क्योंकि पहले चरण में मेरठ, आगरा, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर में मेयर के चुनाव के लिए मतदान होगा। जबकि शामली, हापुड़, बिजनौर, हाथरस, कासगंज, जालौन, बदायूं, हमीरपुर, चित्रकूट, कौशांबी, कासगंज, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, अमेठी, गोंडा, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर और सोनभद्र जिलों के 71 नगर पालिका परिषद और 154 नगर पंचायत में भी वोटिंग होगी। वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 नवंबर को होगी. इस चरण में राज्य के 25 जिलों के मतदाता वोटिंग करेंगे बता दें कि गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निकाय चुनाव के लिए मतदान करेंगे। यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सीताराम जायसवाल चुनाव मैदान में हैं। क्योंकि विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद यूपी नगर निकाय चुनाव सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक का सवाल बना हुआ है।

 

Leave a comment