जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी।

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी।

जम्मू कश्मीर में आज पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। कश्मीर घाटी के 6जिलें, लद्दाख के दो जिलें और जम्मू क्षेत्र के सातजिलों में मतदान हो रहा है। पहले चरण के चुनाव में536सरपंच हलकों के लिए 427उम्मीदवार मैदान में हैं।

जबकि चार हजार से ज्यादापंच वार्डों के लिए 59 सौसे ज्यादा प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। घाटी के कुपवाड़ा जिले में 64 सरपंच हलकों के लिए 64 उम्मीदवार तो 498 पंच वार्डों के लिए 762 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बारामूला जिले में 63 सरपंच हलकों के लिए 148 प्रत्याशी और 497 पंच वार्डों के लिए 630 उम्मीदवार चुनावी जंग में है। श्रीनगर में45 पंच वार्डों के लिए नौ और 26 सरपंच हलकों के लिए 35 उम्मीदवार हैं। आपको बता दें ये चुनाव गैर पार्टी हो रहे है, क्योंकि नेशनल कॉन्फ्रेंस, PDPऔर CPMसुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 35-ए को चुनौती देने के कारण चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं।

 

Leave a comment