INDvsSA : मैच रैफरी के सामने एंग्री यंगमैन बनना विराट को पड़ा भारी, लगा जुर्माना

INDvsSA : मैच रैफरी के सामने एंग्री यंगमैन बनना विराट को पड़ा भारी, लगा जुर्माना

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को मैच रैफरी के सामने अपना गुस्सा जाहिर करना भारी पड़ गया। उन पर आईसीसी की आचार संहिता (कोड ऑफ कंडक्ट) का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया है।

विराट कोहली ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन खराब रोशनी के कारण खेल रोके जाने का मैच रेफरी के सामने विरोध किया। यही गलती उन्हें भारी पड़ गई। इसके चलते उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है। उन्हें लेवल-1 का दोषी पाया गया है और इसके लिए उन्हें 1 डिमेरिट अंक भी मिलेगा।

 
सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहले दो सत्र में पूरा खेल हुआ, लेकिन आखिरी सत्र में पहले बारिश और बाद में खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया। जैसे ही खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया, इस बात से विराट काफी नाराज हो गए। मैच खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि फील्ड अंपायरों ने खराब रोशनी के चलते रोका था।
 
मैच रुकते ही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली गुस्से में मैदान से बाहर निकले और सीधे मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के कमरे में पहुंच गए। विराट ने उनके सामने खेल रोके जाने पर अपनी नाराजगी जताई। ICC के बयान के अनुसार, विराट ने गुस्से में गेंद जोर से मैदान पर फेंकी। पहली पारी में 153 रन की पारी खेलने वाले विराट को आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट (खिलाड़ियों और सपोर्ट पर्सनल) के आर्टिकल 2.1.1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है जो 'खेल भावना' से जुड़ा है।
 
हालांकि कोहली ने बाद में अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद मामले की सुनवाई की जरूरत नहीं है। आईसीसी मैच रेफरी के इलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड ने प्रस्ताव भेजा था। लेवल-1 का उल्लंघन करने पर खिलाड़ी को पेनल्टी के तौर पर अधिकतम 50 प्रतिशत मैच फीस और एक या दो डिमेरिट अंकों का जुर्माना लगाया जाता है।

Leave a comment