पीड़ित छात्रों ने जिला उपायुक्त से की न्याय की मांग।

पीड़ित छात्रों ने जिला उपायुक्त से की न्याय की मांग।

मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड इंटरप्रिन्योरशिप यानी MSDEके तहत एप्रेंटिक्स पर लगाए गए छात्र अब दर-दर भटकने को मजबूर हैं।

नूंह में करीब दो महिने पहले सरकार के आदेशानुसार CMOने एप्रेंटिक्स पर लगाये गये HSIके 127छात्रों को हटा दिया है। पीडित छात्रों ने इसकी शिकायत उपायुक्त से कर न्याय की मांग की है। छात्रों ने बताया कि उन्होनें CMOसे मुलाकात की थी लेकिन CMOने कहा कि उनके पास पढ़ाने के लिए इतना टीचर नही है। बता दें 28फरवरी 2018को MSDEके तहत एप्रेंटिक्स पर लगाया गया था, जिसमें विभाग ने उनको 8694 रूपये मेहनताना देने का वादा किया था। लेकिन जब उन्होंने एक महिने बाद मेहनताना मांगा तो उन्हें बताया गया की उन्हें निकाल दिया गया है।

 

Leave a comment