अब भगोड़े दाऊद पर कसेगा शिकंजा भारत को मिला अमेरिका का साथ।

अब भगोड़े दाऊद पर कसेगा शिकंजा भारत को मिला अमेरिका का साथ।

भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों पर जल्द ही शिकंजा कस सकता है। दरअसल, दाऊद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर अमेरिका सहमत हो गया है।

भारत और अमेरिका के बीच हुई 2+2 वार्ता के दौरान US ने डी-कंपनी के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेने की प्रतिबद्धता जताई। दोनों पक्षों की ओर से जारी संयुक्त बयान में डी-कंपनी और उसके सहयोगियों जैसे आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई के लिहाज से 2017 में शुरू की गई द्विपक्षीय वार्ता का भी जिक्र किया गया। आपको बता दें कि भारतीय एजेंसियों को कई वर्षों से मुंबई धमाके के मास्टरमाइंड की तलाश है। अमेरिका का सहयोग मिलने से दाऊद को पकड़ने में कामयाबी मिल सकती है। माना जा रहा है कि दाऊद कई वर्षों से पाकिस्तान में छिपा है और वहीं से अपना काला कारोबार चला रहा है। इसके इलावा इस दौरान दोनों देशों ने रक्षा, व्यापार समेत कई अन्य मुद्दों पर बात की इस मुलाकात में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने समकक्ष अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षामंत्री जेम्स पैटिस से बातचीत की।और साझा प्रेस कान्फ्रेंस में आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका एक साथ होकर लड़ने की बात कहीहै।

Leave a comment