गोरखपुर में पड़े वोटों की कल होगी गिनती, प्रशासन ने इसकी तैयारियां की पूरी।

गोरखपुर में पड़े वोटों की कल होगी गिनती, प्रशासन ने इसकी तैयारियां  की पूरी।

गोरखपुर में हुई वोटिंग की मतगणना कल होगी। मतगणना के दौरान कोई परेशानी ना हो इसके लिए  प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है।  । मेयर व पार्षद की गणना विश्वविद्यालय में होगी जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के वोटों की गिनती तहसीलों में होगी। पहले नगर निगम फिर नगर पंचायतों के नतीजे  आएंगे।वीओ-- मतगणना की तारीख नजदीक आने पर प्रत्याशियों की बेचैनी बढ़ने लगी है। मतगणना डयूटी में लगे कर्मचारियों के प्रशिक्षण का काम पूरा हो चुका है। मेयर का परिणाम 12 बजे तक जबकि नगर पंचायत अध्यक्षों के रिजल्ट शाम तक आने की संभावना है। महापौर और पार्षदों के वोटों की गिनती के लिए 35-35 टेबल लगाए गए हैं। विश्वविद्यालय में हर टेबल पर चार कर्मचारी रहेंगे, जिसमें एक गणना सुपरवाइजर, दो गणना सहायक तथा एक अतिरिक्त गणना सहायक शामिल होंगे। नगर पंचायतों की मतगणना के लिए पांच कर्मचारी लगाए गए हैं।। गणना आठ बजे से शुरू होगी। पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी, उसके बाद ही ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू होगी। प्रेक्षक, आरओ और सभी प्रत्याशियों या उनके एजेंटों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का सील तोड़कर ईवीएम निकाले जाएंगे।  चुनाव में मेयर के 13, पार्षद के 682 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 75 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतगणना को पारदर्शी बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे के सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी 

Leave a comment