प्रधानमंत्री की रैली के लिए किसान भाइयों को आमंत्रित करने पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री

प्रधानमंत्री की रैली के लिए किसान भाइयों को आमंत्रित करने पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री

सापला गढ़ी में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली के लिए किसान भाइयों को आमंत्रित करने पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह भी और आने वाले लोकसभा के चुनावो को लेकर भी कार्यकर्ताओ से चर्चा की

उन्होंने जिला के गांव नौल्था की बाबा लाठे वाले गऊशाला में आयोजित किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते कहा कि देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान मसीहा सर छोटूराम की सोच को आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए उनके सपनो को साकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। तभी देश के विकास को गति मिलेगी और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिल पाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घाटे का सौदा बन चुकी खेती को लाभकारी व्यवसाय बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इस्पात मंत्री चौ0 बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनने से पहले छोटूराम को याद रखा जाता है, किंतु नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री बनकर भी छोटूराम को भुलाया नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी व सर छोटूराम- दोनों की सोच में काफी समानता है। इसी सोच को आगे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री कर रहे हैंं। दोनों ही किसान हित को समर्पित रहे हैं। 

 

Leave a comment