राहुल गांधी के गढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

राहुल गांधी के गढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी।

लोकसभा चुनाव 2019को लेकर जहां बीजेपी के कई  नेताओं की सीट अभी पक्की नहीं मानी जा रही है वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में सक्रियता से ऐसा लगता है कि उनका यहां से लड़ना तय है।

स्मृति ईरानी ने अमेठी में एक 'डिजिटल गांव' का उद्घाटन किया। जिले के आला अधिकारियों और बीजेपी नेताओं के साथ पहुंची स्मृति ईरानी ने पिंडारा ठाकुर गांव में सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सामान्य सेवा केंद्र में डिजिटल गांव का उद्घाटन किया। बता दें कि ईरानी को 2014 लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। अमेठी शहर में डिजिटल इंडिया पहल के तहत डिजिटल बैंकिंग सेवा का उद्घाटन करने की भी संभावना है जताई जा रही है। ‘डिजिटल गांव’ परियोजना के तहत लोगों के लिए 206 कार्यक्रम उपलब्ध होंगे। इसमें वाई-फाई चौपाल, एलईडी बल्बों के विनिर्माण, सैनिटरी पैड बनाने की एक इकाई और पीएम डिजिटल लिटरेसी पहल शामिल है। इस दौरान स्मृति ने अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी पर निशाना साधा और साथ ही बीजेपी सरकार पर बोलते हुए कहा कि उनके चुनाव हारने के बावजूद न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें मंत्री बनाया बल्कि अमेठी में विकास की अमृत वर्षा भी की।

Leave a comment