भरी सभा में हरियाणा CM पर भड़के केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत।

भरी सभा में हरियाणा CM पर भड़के केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत।

केंद्र सरकार ने अपने 4 साल पूरे कर लिए हैं। केंद्र के सभी नेता चार सालों की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बीच चल रहा कोल्ड वॉर अब खुलकर सामने आ गया हैं ।

दरअसल केंद्र सरकार के 4 साल पूरे करने के उपलक्ष्य में गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने भरे मंच से कहा कि उन्हें लोकसभा चुनाव में हरियाणा के मुख्यमंत्री से मदद की कोई उम्मीद नहीं है। राव इंद्रजीत सिंह इस बात पर बिगड़े कि गुरुग्राम में हीरो होंडा अंडरपास और आईएमटी मानेसर चौक फ्लाईओवर का उद्घाटन का रविवार को उद्घाटन होना था। इसके लिए केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद राव निर्धारित समय दोपहर करीब ढाई बजे सभा स्थल पर पहुंच गए। उनसे पहले यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पहुंचना था। खट्टर इससे पहले बागपत में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में गए हुए थे। पीएम के कार्यक्रम के बाद खट्टर सीधे गुरुग्राम नहीं आकर एक अन्य कार्यक्रम में चले गए और काफी देरी से यहां कार्यक्रम में पहुंचे।

जिसके बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के मन में मुख्यमंत्री को लेकर जो गुब्बार था वो फट गया। उन्होंने भरे मंच से कहा, 'मेरा दुर्भाग्य यही है कि जो मेरे दिल के अंदर बात होती है, वह मुझे कहनी पड़ती है। आज मुझे उदासीनता से कहना पड़ रहा है कि मुझे आपसे कोई उम्मीद नहीं है।'उद्धाटन के बारे में कहा, 'उद्घाटन तो मैं कर ही आया हूं, रही बात फीता काटने की आप काटकर आ सकते हैं। आपने जो टाइम दिया था, मैं होकर भी आ गया, आप नहीं पहुंचे। किसी तो खबर करनी चाहिए थी। योजना केंद्र की है, पैसा केंद्र का लग रहा है और केंद्रीय मंत्री की ही कोई पूछ नहीं है।'हालांकि  सीएम मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री की बातों का जवाब बड़ी सहजता के साथ दिया।खट्टर ने कहा कि वह इंद्रजीत सिंह की बेबाकी के कायल हैं, उनके दिल में जो था कह दिया। ये सब तो घर की बात है।

 

Leave a comment