दाऊद इब्राहिम की तीनों संपत्ति की हुई नीलामी, करीब साढे 9 करोड़ की बिकी डॉन की संपत्ति।

दाऊद इब्राहिम की तीनों संपत्ति की हुई नीलामी, करीब साढे 9 करोड़ की बिकी डॉन की संपत्ति।

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की जब्त की गई तीनों संपत्ति नीलाम हो गई हैं। इन संपत्तियों को सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट नेखरीदा है।इन संपत्तियों में रौनक अफरोज होटल, शबनम गेस्ट हाउस और डांबरवाला बिल्डिंग हैं। बुरहानी ट्रस्ट ने तीनों संपत्तियां को करीब 11 करोड़ रूपए में खरीदी हैं।पिछली बार रौनक होटल के लिए एस बालाकृष्णन ने करीब चार करोड़ रूपए से उपर की बोली लगाई थी, लेकिन रकम चुका नहीं पाए। बतादेंकि सीबीआइ ने 1993 मुंबई सीरियल धमाकों के आरोपी दाऊद की कुल 10 सम्पतियां जब्त की थीं। उन्हीं में से तीन रौनक अफरोज होटल, डाम्बरवाला बिल्डिंग और शबनम गेस्ट हाउस इमारत की नीलामी हुईहैं। दरअसल मुंबई में सन 1993 में 13 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इसमें करीब 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोगों के करीब गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इन धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद इब्राहिम को माना जाता है. तभी से भारत के लिए दाउद वॉन्टेड है। दाऊद ने पाकिस्तान में पनाह ले रखी है. उसका कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ हैं।

Leave a comment