बारिश के चलते गिरीं दो इमारतें

बारिश के चलते गिरीं दो इमारतें

 
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद एक तीन मंजिला इमारत गिरने का मामला सामने आया है, वहीं अमीनाबाद में भी एक पुरानी इमारत इसी वजह से गिर गई। गणेश नगर में गिरी इमारत के मलबे में दबकर एक बच्ची की मौत हो गई तो वहीं उसकी मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बताया जा रहा है कि इमारत जर्जर हालत में थी और बीते कई दिनों से हो रही बारिश के चलते और कमजोर हो गई, इसी के चलते उसका आगे का हिस्सा गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस मलबा हटवा रही है और मामले की जांच कर रही है। लखनऊ के गणेश नगर में बनी इस तीन मंजिला इमारत में दो किराएदार और मकान मालिक सर्वेश मिश्रा की तीन बेटियों, एक बेटे और दंपती समेत कुल 8 लोग रहते थे। जब यह इमारत गिरी तो परिवार के बाकी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। मां सरिता मिश्रा और 10 साल की बेटी आशी ही घर में मौजूद थे और मलबे में दबकर आशी की मौत हो गई। मां को इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इमारत पहले ही जर्जर हालत में थी, इसके बावजूद इसे खाली नहीं करवाया गया। 
 
मौके पर स्थानीय लोगों भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंची है। पड़ोसियों का कहना है कि इमारत के जर्जर होने के चलते लोग इसके पास से गुजरने से भी बचते थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है कि कहीं कोई राहगीर तो मलबे के नीचे नहीं दबा। हालांकि अभी किसी के दबे होने की आशंका नहीं है, फिर भी पुलिस मलबा हटवाकर पूरे मामले के अलग-अलग पहलुओं की जांच कर रही है। वहीं, अमीनाबाद में भी बारिश के चलते एक पुरानी इमारत भरभराकर गिर पड़ी। वहां से भी मलबे को हटाया जा रहा है। 

Leave a comment