ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से फैमिली बिजनस को नुकसान।

ट्रंप के राष्ट्रपति बनने से फैमिली बिजनस को नुकसान।

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भले ही अपने देश को ग्रोथ के रास्ते पर आगे बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं, लेकिन उनके फैमिली बिजनस के रास्ते में रुकावटें खड़ी हो गई हैं।
ट्रंप के बेटे डॉनल्ड ट्रंप जूनियर ने मंगलवार को कहा कि उनके पिता के राष्ट्रपति पद पर बने रहने के दौरान नई डील करने पर अपनी ओर से लगाई गई रोक के चलते उनके परिवार के रियल बिजनस को करोड़ों डॉलर के प्रोजेक्ट्स ठुकराने पड़े हैं। ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, ट्रंप जूनियर ने दिल्ली में एक मीडिया राउंडटेबल में कहा, 'सैकड़ों करोड़ डॉलर के नए बिजनस को ठुकराया जा रहा है। मैं नहीं जानता कि अगर डॉनल्ड ट्रंप सात और वर्षों तक राष्ट्रपति पद पर रहते हैं तो ये डील्स तब तक मौजूद होंगी या नहीं।' 
 
उन्होंने बताया कि ट्रंप ऑर्गनाइजेशन उन प्रॉजेक्ट्स पर फोकस करेगी जो ट्रंप के पिछले वर्ष राष्ट्रपति बनने से पहले साइन किए गए थे। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद कहा था कि उनके कार्यकाल के दौरान उनकी रियल एस्टेट कंपनी कोई नई इंटरनैशनल डील नहीं करेगी। हालांकि, इसके बावजूद अमेरिका में ट्रंप फैमिली को अपने कारोबार को लेकर हितों के टकराव के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। 
ट्रंप जूनियर ने कहा, 'हमारे लिए जांच बढ़ गई है।' उन्होंने अपने पिता को कारोबार में बहुत काबिल बताते हुए कहा, 'वह एक बहुत अच्छे कारोबारी हैं और वह उन मौकों को देखते हैं जो अन्य लोग नहीं देख पाते। उनकी नकल करना आसान नहीं है।' 
 
ट्रंप फैमिली का बिजनस अब ट्रंप जूनियर और उनके भाई एरिक संभाल रहे हैं। राजनीति में दिलचस्पी को लेकर एक प्रश्न के उत्तर में ट्रंप जूनियर ने कहा, 'मुझे नहीं पता, लेकिन अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।' ट्रंप जूनियर को खुद भी राष्ट्रपति पद के चुनाव को प्रभावित करने के लिए रूस के साथ मिलकर काम करने का आरोप लग चुका है। हालांकि, वह और उनके पिता इन आरोपों को लगातार खारिज करते रहे हैं।' 
ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के लिए भारत एक महत्वपूर्ण मार्केट है। ट्रंप ऑर्गनाइजेशन अभी देश में अपना पहला कमर्शल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ट्रंप जूनियर ने बताया कि वह भारत में हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स के लिए भी एग्रीमेंट करना चाहते हैं, लेकिन इस बारे में फैसला सही समय पर किया जाएगा। 
 

Leave a comment