कूड़े के ढेर में जला ‘खजाना’।

कूड़े के ढेर में जला ‘खजाना’।

यूपी के अलीगढ़ में एएनएम सेंटर मेंलाखों रुपए कुड़े के ढेर में जलकर राख हो गए दरअसल सफाई के दौरान पुराने कार्टून में रद्दी कागजों के नीचे 500-500 के नए नोटों की गड्डियांछिपा रखीं थी।जिसे कचरा समझ कर कूड़े के ढेर में फैंक दिया गया जिसेक बाद जब कचरे में आग लगाई गई तो पता चला कि रुपए से भरा कार्टून जल रहा है।

सफाई कर्मी चौक गई उसने कूड़ेदान के नीचे से कुछ नोट समेटे और दौड़कर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर को दिखाने पहुंची, इतने में तमाम कर्मचारी जलते कूड़े के पास पहुंच गए और फिर जिसके हाथ में जितने नोट आए उड़ा दिए, नोट कितनी मात्रा में थे इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है, मगर चर्चा हजारों रुपए से लेकर 35 लाख रुपये तक हो रही है, वहीं महिला कर्मचारी ने बताया कि विभाग के दो कर्मचारी इस दौरान काफी बदहवास नजर आए, इनमें एक फार्मासिस्ट पर आरोप है कि उसने आनन-फानन डस्टबिन से नए औरजले हुएनोटों को बटोर कर अपनी जेबों औरस्कूटी में भर लिया इसके बाद से वह गायब हो गया। वही सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई की बात करनी है।

 

Leave a comment