रेल सफर महंगा: लोअर सीट के लिए देना होगा ज्यादा पैसा।

रेल सफर महंगा: लोअर सीट के लिए देना होगा ज्यादा पैसा।

यात्रियों का बड़ा झटका, लोअर बर्थ का किराया बढ़ाने की तैयारी में सरकार!

अब रेल यात्रियों को सरकार किराए के मामले में एक और बड़ा झटका देने जा रही है। रेल किराया समिति ने रेवे बोर्ड से सिफारिश कि है कि रेल यात्रियों को नीचे की सीट (बर्थ) लेने के लिए और त्योहारी सीजन में किराया बढ़ दिया जाये। ख़बरों के अनुसार प्रीमियम ट्रेनों में फ्लेक्सी किराया प्रणाली की समीक्षा के लिए गठित समिति ने सुझाव दिया है कि रेलवे को एयरलाइंस और होटलों की तरह डायनामिक मूल्य मॉडल अपनाना चाहिए।
 
 बता दे की रेलवे टिकट बुक करते वक्तल लोअर बर्थ लेने पर नियमित किराया के अलावा भी पैसे देने पड़ेंगे। सूत्रों ने कहा कि कमेटी के मुताबिक जिस तरह से विमान में यात्रियों को आगे की लाइन की सीटों के लिए अधिक भुगतान करना पड़ता है उसी तरह ट्रेनों में भी यात्रियों से उनकी पसंद की बर्थ के लिए अधिक किराया वसूला जाना चाहिए।
 
समिति में रेलवे बोर्ड के अधिकारी, नीति आयोग के सलाहकार रविंद्र गोयल, एयर इंडिया की कार्यकारी निदेशक (राजस्व प्रबंधन) मीनाक्षी मलिक, प्रोफेसर एस श्रीराम और ली मेरिडियन दिल्ली के राजस्व निदेशक इति मणि शामिल हैं। समिति ने अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को कल सौंपी है.समिति ने फ्लेक्सी किराया प्रणाली में इन बदलावों का सुझाव दिया है। इस प्रणाली में प्रीमियम ट्रेनों में किराया 50 प्रतिशत तक बढ़ जाता है जिसका विभिन्न हलकों से विरोध हो रहा है। फ्लेक्सी किराया प्रणाली में आधार किराया प्रत्येक 10 प्रतिशत सीटों की बुकिंग के बाद 10 प्रतिशत बढ़ जाता है। यह बढ़ोतरी 50 प्रतिशत तक होती है? सूत्रों ने बताया कि समिति ने रातभर में यात्रा पूरी करने वाली और पैंट्री कार सुविधा वाली रेलगाडि़यों में प्रीमियम शुल्क का भी सुझाव दिया है।

 

सूत्रों के अनुसार यात्रियों को असुविधाजनक समय पर गंतव्य तक पहुंचने वाले ट्रेनों पर डिस्कादउंट की पेशकश की जाए। जैसे रात 12 से सुबह चार बजे और दोपहर को एक बजे से शाम पांच बजे तक पहुंचने वाली ट्रेनों के यात्रियों को किराये में रियायत दी जानी चाहिए।

Leave a comment