हरियाणा में आज कर्मचारियों का ‘हल्ला बोल’

हरियाणा में आज कर्मचारियों का ‘हल्ला बोल’

आज हरियाणा में कर्मचारी प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे....स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन कर रहे सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले प्रदेशभर में ‘जेल भरो’ आंदोलन चलाया जाएगा।

इस दौरान कर्मचारी सभी जिला मुख्यालयों पर सामूहिक गिरफ्तारी देंगे। आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य विभाग के साथ रोडवेज कर्मचारियों पर ‘एस्मा’ कानून लागू करने का विरोध किया जाएगा।सर्व कर्मचारी संघ के नेताओं की माने तो इस आंदोलन में सभी सरकारी और अर्ध-सरकारी विभागों समेत 112 कर्मचारी संगठनों के कर्मचारी शामिल होंगे। आपकों बतादें कि कर्मचारियों की मांग ये है कि स्वास्थ्य और रोडवेज कर्मचारियों पर लगाए गए एस्मा को तुरंत हटाया जाए, एस्मा के तहत अब तक जितने कर्मचारियों पर कार्रवाई की, वो रद्द हो। आर्डिनेंस जारी करके सरकार हाईकोर्ट के फैसले से प्रभावित कर्मियों को राहत दे। विभिन्न विभागों और बोर्ड-निगमों में कार्यरत सभीकच्चे कर्मचारी नियमित किए जाएं। विधानसभा घेराव के दौरान जिन कर्मचारी नेताओं पर केस दर्ज किए, वे वापस हों। संघ ऑडिटर सतीश सेठी के तबादला आदेश सरकार तुरंत प्रभाव से रद्द करे। चुनावी घोषणा-पत्र में किए गए कर्मचारियों से जुड़े सभी वादे पूरे किए जाएं, पंजाब के समान वेतन-भत्तों के अपने वादे को सरकार तुरंत लागू करे।

Leave a comment