अब गेंदबाजों के हवाले केपटाउन! आज गेंदबाजों का असली टेस्ट...

अब गेंदबाजों के हवाले केपटाउन! आज गेंदबाजों का असली टेस्ट...

INDvsSA: हार्दिक पंड्या ने किया बल्ले और गेंद से कमाल, भारत की उम्मीदें बरकरार

केपटाउन टेस्ट का आज तीसरा दिन है। अफ्रीकी टीम बड़ी बढ़त की तरफ अग्रसर है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर कुल 65 रन बनाए। अब उसकी कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है। अफ्रीका के पास काफी वक्त बचा है और 8 विकेट उसके हाथ में है। ऐसे में उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका बड़ा स्कोर खड़ा करके भारत को बैकफुट पर धकेलना चाहेगी। भारत की पहली पारी की बात करें तो भारत के मुख्य बल्लेबाजों का फीका प्रदर्शन जारी रहा। हार्दिक पांड्या ने 95 गेंदों पर 93 रन की आकर्षक पारी खेलकर स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। साथ ही जब टीम इंडिया गेंदबाजी करने उतरी तो अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन भेजकर अपने चयन को सही साबित कर दिया। टीम इंडिया के लिहाज से देखें तो आज का दिन बहुत बड़ा है। आज का दिन टेस्ट मैच का नतीजा तय कर सकता है। ऐसे में भारतीय गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। अगर टीम इंडिया अफ्रीका को जल्द समेटने में कामयाब हो जाती है तो उम्मीद है कि चौथी पारी में भारत पलटवार कर सकता है। 
 
टीम इंडिया का मानना है कि केपटाउन की पिच लगातार बल्लेबाज़ी के अनुकूल हो रही है, ऐसे में 350 रन इस बल्लेबाज़ी लाइन-अप के लिए बड़ी बात नहीं है। लेकिन सामने दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज़ हैं, जो अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे हैं... पुजारा ने दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ी लाइन-अप के बारे में कहा कि 'उनके पास विश्व के सबसे अच्छे पेस अटैक में से एक हैं. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। खासतौर पर अपने घरेलू मैदानों पर.उन्हें यहां पता है कि कहां पर, किस एरिया में गेंद डालनी है.लेकिन मैं अपनी बात करूं तो मैं ये नहीं देखता कि  सामने कौन गेंदबाज़ है, बल्कि गेंद के हिसाब से उसे खेलता हूं और अपना काम सही करने की कोशिश करता हूं..'

Leave a comment