सरकार और शिक्षकों के बीच तनाव का माहौल।

सरकार और शिक्षकों के बीच तनाव का माहौल।

पंजाब में सरकार और शिक्षकों के बीच टकराव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।न तो सरकार शिक्षकों की लम्बे समय से चली आ रही जायज मांगो को मानने के लिए तैयार है और न ही शिक्षक सरकार के आगे झुकने को तैयार है।

लुधिआना और दीनानगर में बड़े प्रदर्शन करने वाले पंजाब के शिक्षकों ने पंजाब में पढो पंजाब पढाओ पंजाब प्रोजेक्ट का स्कूलों में लगातार बायकाट किया हुआ है।लेकिन संगरूर जिले में अध्यापको को पढो पंजाब पढाओ पंजाब प्रोजेक्ट का विरोध करना महंगा पढ़ गया।और जिले के एलिमेंटरी शिक्षा अधिकारी ने हजारो बायकाट करने वाले शिक्षकों में से सिर्फ 37 शिक्षकों को ही कारण बताओ नोटिस जारी किया।जिसका विरोध करने के लिए शिक्षक शिक्षा अधिकारी के दफ्तर पंहुचे।जहां शिक्षा अधिकारी की और से दिखाई गयी बेरुखी से रोष में आये शिक्षकों ने उसको उसके ही दफ्तर में पांच घंटे तक बंद कर दिया। हालांकि मौके पर पंहुचे जिले के बड़े अधिकारीयों के दल ने शिक्षकों की मांग पर विचार करने का आश्वासन देकर घेराव को खत्म करवाया।

 

Leave a comment