सबको हंसाने वाला-रुला कर चला गया 'कादर खान'।

सबको हंसाने वाला-रुला कर चला गया 'कादर खान'।

हर दिल अजीज अभिनेता, कामेडी के बेताज बादशाह, शानदार संवाद लेखक कादर खान अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 81 साल की उम्र में कनाडा में उनका निधन हो गया।

उनके बड़े बेटे सरफराज खान ने निधन की पुष्टि की वह सांस की तकलीफ के चलते भर्ती थे। उन्हें कनाडा की नागरिकता हासिल थी। उनका पार्थ‍िव शरीर भारत नहीं लाया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही होगा। बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनीतिक हस्‍तियों और आम लोगों ने उन्‍हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्प‍ित की है।

कादर खान के निधन के बाद केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट लिखा है जिसमें उन्‍होंने उस बात का जिक्र किया है जो अब पूरी नहीं हो सकेगी। स्‍मृति ईरानी ने लिखा है- 'अगर आपने 80-90 के दशक में कादर खान साहब को देखा है तो आप उनके मैजिक को जानते होंगे। मैं कादर खान साहब से कभी मिल नहीं पाई, लेकिन अगर मुलाकात होती तो जरूर कहती है कि शुक्र‍िया हंसाने के लिए।

2017 में कादर खान की घुटने की सर्जरी हुई थी। वह ज्यादा देर तक चल नहीं पाते थे। कादर खान डरते थे कि वह चलेंगे तो गिर जाएंगे। काफी समय से लगातार उनके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट हो रही थी और हाल ही में उन्‍हें कनाडा के हॉस्‍पिटल में भर्ती कराया गया था। प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर के कारण उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया था। 43 साल में लगभग 300 फिल्मों में एक्‍ट‍िंग और 250 फिल्मों में डायलॉग लिखने वाले कादर खान को बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा गया था।

 

Leave a comment